Hello पाठक आप सभी का Omtej Technical Blog में स्वागत है। तो इस लेख में में आपसे UAN number kaise pata kare इसके बारेमे बात करूंगा।
जेसा कि हम जानते है। कि PF का कोनसा भी काम करना हो UAN Number कितना महत्वपूर्ण है। चाहे फिर PF का अकाउंट बैलेंस चेक करने से लेकर या PF का फंड निकालने तक, या फिर पेंशन चेक करने से लेकर हो या मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में बदलने तक। हर जगह हमें UAN Number कि जरुरत पड़ती है। पर अगर UAN Number ही गुम हो गया तो फिर क्या करे?
तो इस लेख में में आपको UAN number kaise pata kare के बारे में बताऊंगा। वो भी ऑनलाइन मेथड से, या फिर फोन कॉल या फिर अन्य मेथड से भी जानेंगे।
How to find UAN Number – UAN number kaise pata kare
EPF पोर्टल से भी जान सकते हो UAN Number
स्टेप १
सबसे पहले आप को epf के ऑफिसियल वेबसाइट के उपर जाना पड़ेगा। वेबसाईट लिंक https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php
स्टेप २
वेबसाइट ओपन करनेके बाद उपरसे दाई ओर आठ आप्शन आपको दिखाई देंगे। उनमेसे उपर से तीन नंबर Online Claims Member Account Transfer इसा एक आप्शन आपको दिखाई देगा उसपर क्लिक कर देना है।
स्टेप ३ (केवल मोबाइल उपयोगकर्ता ही यह स्टेप फॉलो करे)
उसके बाद अगर आप मोबाइल से कर रहे हो तो Desktop Site को on कर दो (वो कैसे करना है, उपर से दाई और तीन Dot पर क्लिक कर देना है। उसके बाद एक लिस्ट ओपन होगी उसमे Desktop Site इसा एक आप्शन दिखाई देगा। उसके बिकुल सामने एक खाली बॉक्स दिखाई देगा उसपर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको कंप्यूटर जेसा interface दिखाई देगा।
स्टेप ४
उसके बाद scroll करके नीचे चले जाव। आपको Important Links इसा एक section दिखाई देगा उसमे दो नंबर पे Know your UAN इस आप्शन के उपर क्लिक करना है।
स्टेप ५
उसके बाद मोबाइल नंबर इस आप्शन के जगह अपना मोबाइल इंटर करो (मोबाइल नंबर आधार कार्ड पे लिंक होना अनिवार्य है) उसके बाद Captcha कोड को इंटर करो उसके बाद Request OTP इस आप्शन के उपर क्लिक करो। उसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर मैसेज आएगा कि OTP send Successfully इसे ok कर दीजिए। आपके मोबाइल पर ६ अंको का OTP नंबर SMS से आएगा।
स्टेप ६
उस OTP को OTP बॉक्स में इंटर कर दो और Captcha कोड को भी इंटर करो। इसके बाद नीचे दिए गए Validate OTP इस बटन क्लिक कर दीजिए। स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा कि OTP Validate successful इसे ok कर दीजिए।
स्टेप ७
उसके बाद आब आप अपना नाम और जन्मतिथि डाल दीजिए। उसके बाद आधार कार्ड नंबर या पैन कार्ड डाल दीजिए। उसके बाद Captcha कोड इंटर करो और Show My UAN is बटन पर क्लिक कर दिजिए।
स्टेप ८
उसके बाद स्क्रीन पे एक बॉक्स आएगा उस पर लिखा होगा कि Your UAN Number is/are यही आपका १२ अंको का UAN नंबर हैं।
Call करके भी UAN Number जान सकते हो
आपको १८००११८००५ बस इस नंबर पर कॉल करना है। कॉल करने के बाद उनसे कहो कि मुझे मेरा UAN Number जानना है। तो आपसे मोबाईल नंबर और नाम पूछेंगे, तो मोबाइल नंबर और नाम उने बता दो वो आपको UAN Number बता देंगे। अगर network congested आ रहा है तो दो, चार बार कॉल करो तो एक बार जरूर कॉल लगेगा।
मिस्ड कॉल कर के भी UAN Number जान सकते हो
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से ०११२२९०१४०६ इस टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देना है। लेकिन इस के लिए अपना मोबाइल आधार कार्ड, पैन कार्ड और UAN अकाउंट पर भी रजिस्टर्ड होना जरुरी है।
SMS कर के भी UAN Number जान सकते हो
आप SMS कर के भी आसानी से UAN नंबर जान सकते हो। इसकेलिए आपको ७७३८२९९८९९ इस नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करे। अलग, अलग भाषा के लिए SMS कोड अलग जेसे कि…
English – EPFOHO UAN ENG
Hindi – EPFOHO UAN HIN
Marathi – EPFOHO UAN MAR
Punjabi – EPFOHO UAN PUN
Gujarati – EPFOHO UAN GUJ
Telugu – EPFOHO UAN TEL
Tamil – EPFOHO UAN TAM
Kannada – EPFOHO UAN KAN
Bengali – EPFOHO UAN BEN
Malayalam – EPFOHO UAN MAL
अपनी भाषा के कोड से SMS करने के बाद अगले कुछ सेकेंड्स में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। उसमे UAN Number और PF Balance वगैरे की जानकारी शामिल होगी।
Conclusion
तो हमने UAN number kaise pata kare इस लेख देखा। आप उपर दिए गये सभी माध्यम से अपना UAN Number जान सकते हो। अगर कोही doubt है तो इस youtube विडियो को जा कर देख लो आपके सारे doubt clear हो जाएंगें। विडियो लिंक
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
१) आधार कार्ड से पीएफ नंबर कैसे निकाले?
जी हा आप अपने आधार कार्ड कि मदद से आसानीसे आपना UAN Number जान सकते हो। कैसे जानना है, वो आपको इस लेख में मिल जाएगा।
२) UAN नंबर भूल गये कैसे पता करें?
१२ अंको का UAN नंबर भूलना स्वाभाविक है। क्यूंकि इंसान कि memory भुलकड़ होती है। तो UAN Number कैसे पता करना है। वो इस लेख में सविस्तर दिया है।
३) EPF अकाउंट का UAN Number कैसे चेक करे?
EPF अकाउंट नंबर प्राप्त करने के लिए दो आप्शन है। उनमेसे एक आप्शन है ऑनलाइन मेथड और दूसरा आप्शन है ऑफलाइन इन दो तरिकोसे आप आसानीसे UAN Number जान सकते हो।
४) मोबाइल से PF नंबर कैसे निकाले?
आपको १८००११८००५ बस इस नंबर पर कॉल करना है। कॉल करने के बाद उनसे कहो कि मुझे मेरा UAN Number जानना है। तो आपसे मोबाईल नंबर और नाम पूछेंगे, तो मोबाइल नंबर और नाम उने बता दो वो आपको UAN Number बता देंगे।
५) पीएफ का बैलेंस कितना है?
मिस्ड कॉल कर के भी UAN Number जान सकते हो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से ०११२२९०१४०६ इस टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देना है। लेकिन इस के लिए अपना मोबाइल आधार कार्ड, पैन कार्ड और UAN अकाउंट पर भी रजिस्टर्ड होना जरुरी है।